CSJMU News: प्रवेश की अंतिम तिथि 24 जुलाई, 11 नवंबर से होगी विषम सेमेस्टर परीक्षाएं

CSJMU News: शासन की ओर से जारी हुए शैक्षिक कैलेंडर के बाद छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है साथ ही निर्देश भी जारी किए हैं। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि शासन से आए शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार पढ़ाई, परीक्षा और रिजल्ट को निकालने का प्रयास किया जाएगा। – विश्वविद्यालय प्रशासन में पहले ही परीक्षा को 30 दिन के अंदर करने की तैयारी पर मंथन शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव की ओर से शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया है उसी के अनुसार सेमेस्टर की शुरुआत से लेकर परीक्षा का रिजल्ट तक की तैयारी शुरू कर दी गई है।

CSJMU News:

CSJMU News Kanpur: शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया 24 जुलाई तक पूरी करनी है तथा सेमेस्टर का शिक्षण कार्य 2 नवंबर तक पूरा करना है और 11 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच सेमेस्टर परीक्षाएं करनी होगी। सभी पाठ्यक्रम का रिजल्ट 5 जनवरी 2025 तक जारी करना होगा। वहीं सम सेमेस्टर की पढ़ाई 15 अप्रैल को पूरी करनी होगी। परीक्षाएं 11 अप्रैल से 10 में के बीच होगी। कैलेंडर में 1 जून से 30 जून के बीच ग्रीष्म अवकाश है।

15 जुलाई तक करें आवेदन

वीएसएसडी कॉलेज में एलएलबी की प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 3 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। छात्र कॉलेज की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विपिन चंद्र कौशिक ने बताया कि पहले मेरिट सूची का प्रकाशन 19 जुलाई को किया जाएगा।

उच्च शिक्षा विभाग से संबद्ध विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में गुरुवार से तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा। नए प्रवेशित विद्यार्थियों की कक्षाएं 25 जुलाई से संचालित होंगी। सीएसजेएमयू अब सेमेस्टर परीक्षा 30 दिन में कराने की तैयारी कर रहा है।

CSJMU BSC 2nd, 4th Semester Result: यहाँ व इस देखिए अपना रिजल्ट

CSJMU News:

Leave a Comment